प्रमुख संवाददाता, देवघर : लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को जनता दरबार में जिले के सुदूर इलाके से आये लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकंपा, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र, जमीन विवाद, घर विवाद, नियुक्ति से संबंधित, नगर निगम, भू-राजस्व, पेंशन, अतिक्रमण, रसीद व लगान से संबंधित मामले की विभिन्न शिकायतें आयी. सभी फरियादियों की शिकायत बारी-बारी से डीसी ने सुनी और सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया. जनता दरबार में कुल 37 लोगों के आवेदन आये. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए, जल्द से जल्द समाधान करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर कंप्लायंस रिपोर्ट डीसी कार्यालय को भेजें. भूमि विवाद और पारिश्रमिक भुगतान के भी मामले आये जनता दरबार में मोहनपुर प्रखंड से जुड़े मामले में आवेदन पर कार्रवाई करने निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया. वहीं भूमि विवाद से जुड़े मामले में डीसी ने एसडीओ देवघर को जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. नियुक्ति से संबंधित पुराने मामले में डीसी ने एसी देवघर को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा. उन्होंने पारिश्रमिक भुगतान से संबंधित मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित एजेंसी को नियमानुसार पारिश्रमिक भुगतान करने का निर्देश दिया. इस क्रम में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को ऑन द स्पॉट योजना से जोड़ा गया. जनता दरबार के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी ओम प्रियदर्शी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम सदस्य मौजूद थे. हाइलाइट्स जनता दरबार. डीसी ने सुनी लोगों की फरियाद, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन विभिन्न विभागों से संबंधित 37 मामले आये संबंधित विभागों के अधिकारियों को डीसी ने त्वरित निष्पादन कि दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है