देवीपुर. सीओ खेपलाल राम ने प्रखंड मुख्यालय से बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया. प्रचार वाहन गांवों में भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा के विषय में जानकारी देकर जागरूक करेगा. इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कृषक जानकारी प्राप्त कर अपनी फसल बीमा कराकर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकेंगे. साथ ही किसानों की फसल बर्बाद होने पर उन्हें फसल बीमा का लाभ मिल सकेगा. मौके पर एमओ रोहित कुमार समेत आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है