संवाददाता, देवघर : सावन की पूर्णिमा और रक्षा बंधन से पहले बाबा मंदिर सहित पूरे शहर में झूलनोत्सव की धूम है. पांच दिवसीय झूलनोत्सव की शुरुआत सोमवार देर रात बाबा मंदिर के भीतरखंड कार्यालय परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से हुई. मंदिर के पुजारी सह उपचारक भक्तिनाथ फलहारी की अगुवाई में बाबा मंदिर के महंत श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने भगवान राधा-कृष्ण की षोड्शोपचार विधि से पूजा की. पूजा का संचालन आचार्य दुर्गा प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया. यह विशेष पूजा सोमवार रात 12 बजे के बाद शुरू हुई, जो रात दो बजे तक चली. पूजा के उपरांत भगवान राधा-कृष्ण को झूले पर झुलाया गया और आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. पहले दिन की पूजा के बाद भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. मंगलवार को पूजा का दायित्व पुजारी भरत श्रृंगारी ने संभाला. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों की आकर्षक सजावट की गयी है. इधर, बाबा मंदिर के पश्चिमी द्वार, राम मंदिर रोड, सनबेल बाजार सहित शहर के अन्य स्थानों पर झूलनोत्सव मनाया जा रहा है. सभी जगहों पर भगवान राधा-कृष्ण की भव्य झांकी सजायी गयी है और झूले पर भगवान को विराजमान कर भक्ति गीतों के साथ झुलाया जा रहा है. पूजा को सफल बनाने में बाबा झा, अभयानंद झा सहित दर्जनों भक्तों मौजूद रहे. पांच दिवसीय झूलनोत्सव का समापन शनिवार को रक्षा बंधन व पूर्णिमा के दिन विधिवत रूप से किया जायेगा. भक्तों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह है और शहर का माहौल पूरी तरह भक्ति में डूबा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है