26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : वन विभाग ने मारा छापा, अवैध आरा मिल से लकड़ियां कीं जब्त

वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर खागा थाना क्षेत्र के कांकी गांव में अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में छापेमारी की और काफी मात्रा में लकड़ियां जब्त कीं.

प्रतिनिधि, चितरा. वन विभाग की टीम ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर खागा थाना क्षेत्र के कांकी गांव में संचालित अवैध आरा मिल में छापेमारी की, जिसमें काफी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त कर आरा मिल की संरचना को ध्वस्त कर दिया. इस संबंध में उप परिसर पदाधिकारी अमीश आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध आरा मिल चलाने के साक्ष्य पाये गये. मिली जानकारी के अनुसार टीम जब छापेमारी के लिए पहुंची तो मिल में काम बंद था. टीम दोपहर में पहुंची थी. बताया जाता है कि दोपहर में मिल में काम करने वाले लोग खाना खाने गये होंगे. इसलिए मौके पर किसी गिरफ्तारी नहीं हुई. टीम का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों से पूछे जाने पर पता चला कि अवैध आरा मिल का संचालन गांव के ही बैद्यनाथ राणा, पिता अनिल राणा द्वारा किया जा रहा था. आरा मिल स्थल से गोल लकड़ी, जलावन, लकड़ी भूसी व चिरान लकड़ी जब्त की गयी है. टीम अपने साथ गाड़ी ले गयी थी, जिस पर जब्त लकड़ियां को वहां से विभाग ले जाया गया. छापेमारी दल में शंकर शील,अनिल मंडल, संजीव, चंद्रमौलेश्वर समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel