मधुपुर. जामताड़ा-मधुपुर मुख्य रेलखंड के बीच विद्यासागर रेलवे स्टेशन के निकट फाटक संख्या 14 को एक बाइक सवार ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना शुक्रवार की रात की है. बताया जाता है कि गैटमेन की सूझबूझ से घटना भी टल गयी. घटना के कारण हावड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस को विद्यासागर स्टेशन प्रवेश करने से पहले ही होम सिग्नल के पास रोक दिया गया. गेटमैन ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. जामताड़ा आरपीएफ पहुंचने से पहले युवक बाइक लेकर भाग निकला. घटना के संबंध में आरपीएफ ने बताया कि मिथिला एक्सप्रेस कि आने की सूचना पर गेटमैन ने 14 नंबर रेलवे फाटक को बंद कर दिया था. इस बीच एक युवक अपनी बाइक लेकर बंद गेट के नीचे से जबरन रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश में जुट गया. युवक की हरकत को देखते हुए गेटमैन ने मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रोकने के लिए स्टेशन मास्टर की सूचना दी. युवक ने रेलवे फाटक को क्षति पहुंचाते हुए वह रेलवे ट्रैक को पार कर गया. गेटमैन के बयान पर आरपीएफ ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध रेलवे संपत्ति क्षति करने का एक मामला दर्ज किया है. आरपीएफ ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक की तलाश की जा रही है. हाइलाइर्ट्स: होम सिग्नल पर कुछ देर खड़ी रही मिथिला एक्सप्रेस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है