मधुपुर. भीषण गर्मी का फायदा उठाकर संगठित गिरोह के लोग ट्रेनों में तय मानक के विरुद्ध नकली पानी व कोल्ड ड्रिंक बेच रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रेन में लोकल ब्रांड के पानी की आपूर्ति प्रत्येक दिन बड़े पैमाने पर हो रही है. स्टेशन के आसपास कई पानी व कोल्ड ड्रिंक की दुकानें खुल गयी है. ये लोग वेंडर के माध्यम से पानी ट्रेन में बिकवा रहे हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल में बने नकली कोल्ड ड्रिंक बेच रहे हैं. खुले आम रेल यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. वेंडर नकली पानी व कोल्ड ड्रिंक लेकर खुलेआम प्लेटफाॅर्म और ट्रेनों में प्रशासन के सामने भेज रहे हैं. यहां तक की मधुपुर से खुलने वाली ट्रेनों में भी उनके पेंट्रीकार में भी नकली पानी खपाया जा रहा है. जबकि रेलवे में रेल नीर नामक पानी की आपूर्ति किया जाना है. इस संबंध में स्थानीय रेल अधिकारियों से पूछने पर एक-दूसरे पर जिम्मेदारी बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है