मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड के जगदीशपुर-महेशमुंडा स्टेशन के बीच रेल पोल संख्या 36/20 के निकट एक 70 वर्षीय वृद्ध का क्षत-विक्षत शव रेल पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की. बतादें कि मृतक के पास किसी तरह का दस्तावेज बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पायी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. फिलहाल आरपीएफ घटना स्थल के आसपास गांव में संपर्क कर शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है. ———— गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड के जगदीशपुर-महेशमुंडा स्टेशन के बीच रेल पोल संख्या 36/20 के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है