Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला शुरू होने में अब महज चार दिन बचे हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ स्टेशन पर की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं. रेलवे की ओर से स्टेशनों पर यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती

जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशनों पर पंडाल बनाये गये हैं. इसमें रोशनी व पंखा की सुविधा दी गयी है, ताकि यात्री आराम कर सके. इसके अलावा स्टेशन पर सहायता केंद्र, अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाया जा रहा है. वहीं, मेला के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनात किया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांवरियों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

इसके साथ ही रेलवे की ओर से यात्रियों व कांवरियों की सुविधा को लेकर देवघर, जसीडीह, बैद्यनाथधाम, मधुपुर व अन्य स्टेशनों से विभिन्न स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन किया जा रहा है. ताकि श्रावणी मेला के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.
इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों का भी फेरा बढ़ाया गया है. इतना ही नहीं यात्रियों के लिए जसीडीह में रिजर्व पैसेंजर ट्रेन भी रखी जायेगी. ताकि जरूरत पड़ने पर जसीडीह से पटना के लिए भेजा जा सके. अन्य सारी व्यवस्थाओं को भी लगभग पूरा कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में सुरक्षा बढ़ाने का अलर्ट, स्पेशल ब्रांच के आईजी ने किया बड़ा खुलासा
देवघर स्टेशन पर हो सकती है परेशानी

देवघर स्टेशन पर रेलवे की ओर से आजतक पूछताछ काउंटर की शुरुआत नहीं की गयी है. ऐसे में देवघर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन की जानकारी के लिए रेलवे कर्मियों को अक्सर पूछताछ करते देखा जाता है.
मेले के दौरान देवघर स्टेशन से भी यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन हो रहा है. ऐसे में पूछताछ काउंटर नहीं होने से श्रावणी मेले के दौरान भी श्रद्धालुओं व यात्रियों को परेशानी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela 2025: देवघर प्रशासन का बड़ा फैसला, श्रावणी मेले में बढ़ेगी वीआईपी, वीवीआईपी की परेशानी