सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामचरितमानस आश्रम पुरुषोत्तमधाम प्रांगण में रामायण महाकाव्य के चौथे दिन शनिवार को रामलीला मंचन का आयोजन किया गया. इस दौरान राम-विवाह की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी, जिसे देख लोगों ने भगवान के जयकारे लगाये. कार्यक्रम में पांडे राम लीला मंडल, श्री सीता राम धर्म प्रचारक, बनारस काशी क्षेत्र मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से पधारे हैं. रामलीला दल की ओर से किये जा रहे कार्यक्रम के चौथे दिन राम-विवाह उत्सव आयोजित हुआ. रामायण के चौपाई पर आधारित किये जा रहे कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा. मंहत राधे दास ,अध्यक्ष सोनू पांडे व उपाध्यक्ष महेंद्र पांडे ने बताया कि रामलीला दल में 15 सदस्यीय दल है. दल से ही श्रीराम की भूमिका में महेंद्र पांडे, गिरीश पांडे-लक्ष्मण, प्रमोद चौबे-सीता माता, सोनू पांडेय-रावण, राधे पांडे-हनुमान और कुंभ कर्ण, रजनीश पांडेय-मेघनाथ की भूमिका निभायी. महंत राधे दास ने कहा कि वे लोग अपने पूर्वजों की दी गयी परंपरा को निभा रहे हैं. रामलीला के माध्यम से सनातन का प्रचार करना हो जाता है. साथ ही रामचरित मानस की चर्चा को लोग समझ रहे हैं. वे लोग पूरे वर्ष एक जगह से दूसरे जगह जाते है और कार्यक्रम करते हैं. दर्शक को कोई देखने में कोई शुल्क नहीं लगता है. परंपरा अनुसार माला उठाने का नियम है, जो गांव के गणमान्य से वे लोग संपर्क करते है और 5100 रुपये सेवा लेकर कार्यक्रम किया जाता है. कहना है कि रामलीला की माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को रामायण महाकाव्य की जानकारी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है