वरीय संवाददाता, देवघर जेएससीए की ओर से केकेएन स्टेडियम में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 वूमेंस टी-20 टूर्नामेंट के अंतर्गत ग्रुप-ए का आखिरी लीग मैच जमशेदपुर वूमेंस व रांची वूमेंस टीम के बीच खेला गया. मैच में रांची वूमेंस की टीम ने जमशेदपुर वूमेंस टीम को 13 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रन औसत की बदौलत रांची टीम ग्रुप चैंपियन भी बन गयी. इससे पूर्व रांची की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ठह विकेट खोकर 153 रन बनाये.
टीम की बल्लेबाज गुरलीन कौर ने 52 गेंद में 12 चौका व एक छक्के की बदौलत नाबाद 71 रन व कुमारी पलक ने 39 रन बनाये. जमशेदपुर की गेंदबाज इशिका दीपक ने दो विकेट, प्राची व सिमरन ने टीम के लिए एक-एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी जमशेदपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी व 13 रनों से यह मैच हा गयी. जमशेदपुर की बल्लेबाज कुमारी सविता ने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन, प्राची ने 32 गेंदों में 41 रन तो बनाये, मगर टीम को हार से नहीं बचा सकी. वहीं दूसरी तरफ रांची की गेंदबाज आरती कुमारी ने दो, मनीषी व अंजुम ने टीम के लिए एक-एक विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभायी. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रांची की गुरलीन कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका अरविंद कुमार व वकील अहमद और स्कोरर की भूमिका अमित तिवारी निभा रहे थे. जेएससीए की ओर से टीआरडीओ के रूप में मनोज कुमार मैदान में मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि जेएससीए की ओर से देवघर को ग्रुप ए का वेन्यू मिला था, इस ग्रुप में हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची,देवघर, रामगढ़ और गुमला की टीम यहां पर भाग ले रही थी.बाक्स….
रांची व देवघर की टीम जमशेदपुर होगी रवाना, 19 को खेलेगी सेमीफाइनल
देवघर. ग्रुप ए का लीग मैच संपन्न हो गया. रन अौसत के आधार पर रांची वूमंस टीम ग्रुप चैंपियन बन गई, जबकि रांची वूमंस टीम को हराने के बावजूद देवघर वूमंस टीम रन अौसत के आधार पर ग्रुप रनरअप बनी है. दोनों ही टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. दोनों ही टीमों का अब अगला मुकाबला 19 मई को जमशेदपुर में होना है. देवघर टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में बोकारो वूमंस टीम से तथा रांची टीम का मुकाबला धनबाद टीम के साथ होगा. विजेता टीम 20 मई को जमशेदपुर में ही फाइनल खेलेगी.॰ग्रुप ए का लीग मैच संपन्न
॰अब शुरू होगा सेमीफाइनल मैचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है