मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव डॉ इमरान अंसारी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा रत्न उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें इंडो बाली लीडर समिट सम्मान 29 जून को एसोसिएशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ इंडो बाली इंडोनेशिया द्वारा सम्मानित किया जायेगा. बताते चले कि डॉ अंसारी 12 वर्षों से राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन का सफल संचालन कर रहे हैं. साथ ही जामताड़ा के नारायणपुर में जनजातीय डिग्री महाविद्यालय स्थापना अनुमति के लिए लंबित है. मधुपुर के जगदीशपुर के सीबीएसई एफिलेटेड आवासीय इंटर महाविद्यालय की स्थापना प्रस्तावित है. डॉ इमरान अंसारी लगातार इस पर काम कर रहे हैं. शिक्षा से जुड़े ऐसे कई कार्य विद्यालय एवं महाविद्यालय उनके भविष्य की योजना में शामिल है. वह लगातार गरीब और पिछड़े वर्ग को शिक्षा प्रदान करके विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है