सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार झा ने पीडीएस दुकानदारों संग एक बैठक की. बैठक में प्रभारी एमओ ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को तीन माह का राशन जून माह में ही दिया जाना है. इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान जून, जुलाई व अगस्त महीने का राशन जून माह में दो फेज में लाभुकों के बीच वितरण किया जाना है. इसको लेकर ई-पॉस मशीन में जिस महीने का राशन वितरण करना है. उसी महीने का नाम डाला जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में कुल 13,492 राशन कार्डधारी हैं, जिनके बीच जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन का वितरण किया जाना है. लाभुकों को समय सीमा के अंदर राशन वितरण करने को लेकर दुकानदारों को गंभीर रहने की बात कही गयी. एक भी लाभुक राशन के लाभ से वंचित नहीं रहे. मौके पर मुन्ना चौधरी, कामदेव साह, समशेर अंसारी, बिंदेश्वरी टुडू, भोला प्रसाद राय, मनोरंजन चौधरी, ईश्वर चौधरी समेत पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है