26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आज रिकार्ड भीड़ उमड़ने की संभावना

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर जिला प्रशासन को अनुमान है कि श्रद्धालुओं की रिकार्ड भीड़ बाबाधाम पहुंचेगी. तकरीबन 4 से 4.25 लाख श्रद्धालुओं के बाबाधाम पहुंचने का अनुमान है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर जिला प्रशासन को अनुमान है कि श्रद्धालुओं की रिकार्ड भीड़ बाबाधाम पहुंचेगी. तकरीबन 4 से 4.25 लाख श्रद्धालुओं के बाबाधाम पहुंचने का अनुमान है. कांवरियों की भारी भीड़ तीसरी सोमवारी को देवघर आयेगी, इसकी सूचना सुल्तानगंज से प्रशासन से भी प्राप्त हुई है. इसे लेकर रविवार देर शाम से ही दुम्मा से लेकर देवघर तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, सभी कर्मियों और जितने भी प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र हैं, सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है. भीड़ की संभावना को देखते हुए रविवार को देर शाम से ही देवघर में सभी विभागों को हाइअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अलावा दो अतिरिक्त आइपीएस दीपक पांडेय और मनोज स्वर्गियारी कड़ी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

बाबा मंदिर में रैफ, सीआरपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट

भीड़ अधिक होगी तो सबसे अधिक दबाव बाबा मंदिर पर होगा, कि जल्दी-जल्दी सबों को जलार्पण करवाया जाये. इसलिए बाबा मंदिर में जलार्पण करवाने की व्यवस्था की कमान रैफ और सीआरपी के हवाले कर दी गयी है. वहीं बाह्य अरघा की कतार व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में भी उक्त फोर्स के साथ झारखंड पुलिस के जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा उमा भवन और अन्य जगहों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.

बाबा मंदिर से रूटलाइन के टेल प्वाइंट तक कड़ी चौकसी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स

सावन की दूसरी सोमवारी को साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचे थे, कतार कुमैठा तक पहुंच गयी है. इस सोमवारी और भी अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए बाबा मंदिर से लेकर नेहरू पार्क, क्यू काॅम्प्लेक्स, शिवराम झा चौक स्थित स्पाइरल, तिवारी चौक, बीएड कॉलेज होल्डिंग प्वाइंट, सरकार भवन से बरमसिया, नंदन पहाड़ सर्कुलर रोड, सिंघवा, चमारीडीह और कुमैठा होल्डिंग प्वाइंट को मजबूत किया गया है. रूट लाइन की सभी बैरिकेडिंग को और भी दुरुस्त किया गया है. पूरे रूट लाइन और होल्डिंग प्वाइंट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स, महिला पुलिस, सशस्त्र बल, बाइक दस्ता, मैजिस्ट्रेट और कर्मचारी रविवार की देर शाम से ही तैनात कर दिये गये हैं.

ट्रैफिक पर विशेष फोकस रखने का निर्देश

श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को जितनी अधिक संख्या में कांवरिये पैदल चलकर बाबाधाम पहुंचते हैं, उतनी ही संख्या में फोर व्हीलर, टू व्हीलर और बसों से बाबाधाम पहुंचते हैं. इसलिए ये भीड़ अतिरिक्त होगी. साथ ही वाहनों की भी भारी संख्या में इंट्री होगी. इसलिए ट्रैफिक को लेकर जो भी निर्देश दिये गये हैं, उसका सख्ती से अनुपालन करवाने और ट्रैफिक सिस्टम को सोमवार को दुरुस्त रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है.

हाइलाइट्स

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी आज, दुम्मा से देवघर तक अलर्ट

जिला प्रशासन को अनुमान 4 से 4.25 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे बाबाधाम

बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण की सुविधा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स व सीआरपी सजग

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ भी सतर्क

रूट लाइन में रविवार देर शाम ही फोर्स व मैजिस्ट्रेट की तैनाती

होल्डिंग प्वाइंट व रूट लाइन की बैरिकेडिंग को किया गया मजबूत

एआइ कैमरा, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से भीड़ की निगरानी

बाह्य अरघा सिस्टम के क्यू को किया गया और सुदृढ़

इस सोमवारी भी डाक बम और वीआइपी को नहीं मिलेगी कोई विशेष सुविधा

अन्य दिनों की तरह तीसरी सोमवारी को भी शीघ्रदर्शनम की सुविधा नहीं

31 सूचना सह सहायता केंद्र 24*7 अलर्ट मोड में

ट्रैफिक व्यवस्था को रेगूलेट करने के लिए लगाये गये अतिरिक्त फोर्स

व्हीकल स्पीड लिमिट टीम वाहनों की गति पर रखेगी नजर

ओवर लड व ओवर स्पीड पर नजर, पकड़े गये तो कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel