23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस सोसाइटी चुनाव में दो प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चुनाव के लिए मधुपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी

मधुपुर. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चुनाव के लिए मधुपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कार्यकारिणी के 25 पदों के लिए 51 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. मंगलवार को नाम वापसी के दिन 2 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिया. इसके बाद अब 49 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 454 मतदाता 20 अप्रैल को इनकी जीत-हार का फैसला करेंगे. रिटर्निंग ऑफिसर सह सीओ यामुन रविदास व कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय की मौजूदगी में दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. नाम वापस लेने वालों में ताले मुनाजिर समद उर्फ प्रिंस समद और राजेश कुमार राम ने रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के समक्ष औपचारिक आवेदन प्रस्तुत किया. आवेदन की जांच के बाद दोनों के नाम चुनावी प्रक्रिया से हटा दिया गया.

अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी

कन्हैया लाला कन्नू, रामसेवक पासवान, अरविन्द कुमार, ऐनुल होदा, मो. शाहिद उर्फ़ फेकू, रंजीत कुमार डालमिया, शाबिला अंजुम, मो. इनामूल हक, रंजन कुमार, रवि शंकर कुमार, गोपाल प्रसाद, अजय कुमार पाठक, सरोज कुमार शर्मा, डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया, मो. फैयाज कैशर, शारदा प्रसाद सिन्हा, शबाना खातून पिंकी, मो. मुमताज अहमद, मो. एजाज अहमद, शानदार मोहमद खान, अरविन्द कुमार यादव, महेंद्र घोष, प्रेम पाठक, आदिल रशीद, संतोष कुमार दत्ता, गौरव कुमार, आलोक कुमार, अनिल कुमार, सरोज कुमार राम, श्रीकांत मंडल, कमल किशोर राय, मो. अजहरल्ला राशीद, सुचेता घोष, राजेश कुमार दुबे, भावेश भूषण, दीपक कुमार मिश्रा, बिनोद प्रसाद, श्रीकांत राय, लोकनाथ खंडेलवाल, महेश बथवाल, अमित मोदी, मालती देवी, हेमंत नारायण सिंह, विवेक बथवाल, प्रदीप राज, इम्तियाज अंसारी, अवनि भूषण सिंह, मो. अनवार आलम सन्नी, मो. मीनाहजुद्दीन अंसारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel