23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया, सदस्यों ने जरूरतमंद मरीजों की मदद का लिया संकल्प

मधुपुर के दत्ता चेरीटेबल परिसर में गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने समारोह पूर्वक विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया और जरूरतमंद मरीजों की मदद का संकल्प लिया.

मधुपुर . शहर के पनाहकोला रोड स्थित दत्ता चेरीटेबल परिसर में गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने समारोह पूर्वक विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी डियूनेट की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य के लिए सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिसमें ग्रामीण चिकित्सा सिविल व टीवी मरीज को गोद लेकर उन्हें सहायता पहुंचाना और कंबल वितरण में सहयोग व ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में सहयोग के लिए लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि विश्व रेडक्रॉस दिवस पर सभी संकल्प लें कि जरूरतमंद मरीज को मदद के लिए आगे आये. रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा भावना से काम करें. कार्यक्रम का संचालन प्रेम पाठक व अजय पाठक ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन सीओ यामुन रवि दास ने किया. मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डा. शाहिद, सुबल प्रसाद सिंह, मोती सिंह, श्रीकांत मंडल, फैयाज केसर, रंजन कुमार, कन्हैयालाल कन्नू, अरविंद कुमार, बालमुकुंद बथवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel