27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस ने किया राष्ट्रीय चिकित्सक व चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस का आयोजन

रेडक्रॉस ने किया राष्ट्रीय चिकित्सक व चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस का आयोजन

मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित रेडक्रॉस परिसर में मंगलवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सक व चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉक्टरों व चार्टर्ड अकाउंटेंट को सोसाइटी के पेट्रोन, वाइस पेट्रोन व कार्यकारिणी सदस्यों ने शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया. इस दौरान डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ. देवानंद अग्रवाल, डॉ. गोपाल प्रसाद, डॉ. मार्गरेट, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मो. शाहिद, डॉ. इकबाल खान व चार्टर्ड अकाउंटेंट अनूप गुटगुटिया को सम्मानित किया. मौके पर चिकित्सकों ने रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना की. सेवाभाव कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे लोग समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे और स्वास्थ्य क्षेत्र में रेडक्रॉस के साथ मिलकर काम करते रहेंगे. वहीं, एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने की भावना बढ़ती है. डॉक्टर हमेशा सम्मान के हकदार होते हैं. एक-दूसरे के सहयोग से ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है. वहीं, सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया ने कहा कि धरती पर भगवान के बाद डॉक्टर को ही दूसरा भगवान माना जाता है. उनका सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि रेडक्रॉस को चिकित्सकों का निरंतर सहयोग मिलता रहा है और भविष्य में भी यह साथ बना रहेगा. वहीं, कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह ने किया. जबकि कार्यक्रम प्रभारी मालती सिन्हा व संयोजक राजेश कुमार दुबे के देखरेख में सम्पन्न हुआ. मौके पर पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, फैयाज कैशर, संजय शर्मा, सुभाष सिंह, मोती सिंह, कन्हैया लाल कन्नू, राजेश कुमार सिन्हा, सच्चिदानंद सिंह, प्रेम पाठक, रंजीत डालमिया, महेश बथवाल, रामसेवक पासवान, गौरव जयसवाल, सुचेता घोष, दीपक मिश्रा, अजय पाठक, काली प्रसाद झा, सुखदेव रावनी, सबिला अंजुम, सुनीता जयसवाल, सुनीता चौधरी, राकेश वर्मा, राजेश तिवारी, रामानुज मिश्रा, साकिब खान, कामरान, मो. सुल्तान, रवि शंकर सिंह, टूंपा दत्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : रेडक्रॉस ने किया राष्ट्रीय चिकित्सक व चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel