22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रेडक्रॉस सोसाइटी ने इस माह में कुल 444 यूनिट ब्लड किया संग्रह

शिल्पग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में डीसी सहित 36 लोगों ने रक्तदान किया. वहीं डोनर्स इस मौके पर प्रमाण-पत्र दिये गये. रक्तदान करने वालों को मंत्री हफीजुल ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर . जिले में चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मंत्री हफीजुल हसन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. ब्लड डोनेशन कैंप में डीसी विशाल सागर सहित 36 लोगों ने रक्तदान किया.

मौके पर डीसी विशाल सागर ने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है. बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुंचता है. डीसी ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया और नि:स्वार्थ भाव से नियमित रक्तदान करने को प्रेरित किया. इस तरह रेडक्रॉस सोसाइटी ने इस माह अब तक 444 यूनिट ब्लड संग्रह किया है. बुधवार को जिन 36 लोगों ने रक्तदान किया सभी को रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रमाण-पत्र दिये गये. मंत्री हफीजुल, विधायक सुरेश पासवान व डीसी सहित अन्य अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

देवघर, मधुपुर और सारठ में सर्वाधिक रक्तदान

रेडक्रॉस सोसाइटी की देवघर इकाई के चेयरमैन जितेश राजपाल ने जानकारी दी कि जिले में इस माह चलायी जा रही मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत अब तक 444 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया. इसमें देवघर पुलिस का अभूतपूर्व सहयोग रहा. चेयरमैन ने एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और सभी डोनर्स और सहयोग करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया है. इस अवसर पर एसडीओ देवघर रवि कुमार और सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी के अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, सुरेशानंद झा सहित कई सदस्यों की भूमिका अहम रही.

शिल्पग्राम में इन लोगों ने किया रक्तदान : अभिजीत कुमार, अजय कुमार, पंडित अमित राजवार, गणेश मंडल, मो. मोजाहिद, नुमू साह मरांडी, पांडव यादव, प्रदीप बास्की, रमेश कुमार, सुब्रत कुमार राय, विजय कुमार पंडित, विजय मरांडी, विशाल सावर, अजीत कुमार, नंदन ठाकुर, विज्वल कुमार, राजकुमार, यानिशा कुमारी चौधरी, पवन कुमार, बर्कत अली, अजय नापित, बिट्टू कुमार मंडल, स्वेता कुमार, तनवीर शेख, संतोष कुमार मंडल, सोमनू काज बाबा राम, सोनू कुमार, बंधु विभोद, रंजन रंजीत जिपेश, राजाल, सुबल मंडल, कौशल कुमार.

॰शिल्पग्राम में डीसी सहित 36 लोगों ने किया रक्तदान, डोनर्स को दिये गये प्रमाण-पत्र ॰आपका रक्तदान करना किसी के जीवनदान के सामान : विशाल सागर

॰रक्तदान करने वालों को मंत्री हफीजुल ने प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel