मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में एक दिवसीय सीआईएसई रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य बितान विश्वास, शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन घोष व प्रधानाध्यापक राजेश साहनी ने संयुक्त रूप से किया. चैम्पियनशिप में देवघर, जमशेदपुर, भागलपुर और रांची जोन के 140 ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिनमें अंडर 14 वर्ष , 17 वर्ष और 19 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में गोपाल कुमार, अमर बाउरी व संतोष कुमार तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाया. वहीं रेफरी नीतू कुमारी, स्वेता सिंह, प्रवीण जोशी और अजय सोरेन ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता का संचालन कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है