23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : पाइप से घर-घर गैस सप्लाई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कनेक्शन के लिए इन नंबरों करें कॉल

देवघर में अब घर-घर गैस की सप्लाई पाइप से होगी. पाइप से गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इसके लिए शहर के दो प्रमुख स्थानों वीआइपी चौक और तिवारी चौक पर अस्थायी स्टाॅल लगाये गये हैं. कनेक्शन के लिए कुछ टॉल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं.

Deoghar News: देवघर शहर में पाइपलाइन से घर-घर प्राकृतिक गैस आपूर्ति का काम आइओसीएल, शहरी गैस वितरण (सीजीडी) विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है. वहीं घर-घर गैस आपूर्ति के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. इस क्रम में शहर के दो प्रमुख स्थानों वीआइपी चौक और तिवारी चौक पर अस्थायी स्टाॅल लगाये गये हैं, जो भी इक्छुक व्यक्ति अपने घर में पाइपलाइन से प्राकृतिक गैस आपूर्ति के लिए पीएनजी कनेक्शन लगवाना चाहते हैं, वे इन स्टालों पर संपर्क स्थापित कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या 18001807788 (टोल-फ्री) एवं आइओसीएल सीजीडी कार्यालय-देवघर के दूरभाष नंबर: 06432-299902 / 9031007541 पर संपर्क कर सकते हैं. ग्राहकों को चार में से एक स्कीम चुनने के साथ ही रजिस्ट्रेशन एवं सिक्योरिटी मनी देना होगा, इसके बाद उनके घरों पर जीआइ पाइप और मीटर इंस्टालेशन का काम शुरू होगा.

ऑनलाइन लिये जायेंगे पेमेंट

पारदर्शिता बनाए रखने और किसी भी कदाचार या धोखाधड़ी से बचने के लिए सभी भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से जैसे कि यूपीआई द्वारा लिये जायेंगे. जमुई से जसीडीह सेक्शन में काम काफी तेजी से हो रहा है और जसीडीह से देवघर सेक्शन में नेशनल हाइवे-333 के बराबर में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है.

अब तक 200 लोगों ने करा लिया रजिस्ट्रेशन

आइओसीएल ने जानकारी दी कि देवघर में शुरुआत में 3,600 कनेक्शन फस्ट-कम-फस्ट-सर्व बेसिस पर देने का लक्ष्य है. इस क्रम में 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. 3600 कनेक्शन खत्म होने के बाद अगला टेंडर निकाला जायेगा.

Also Read: देवघर : ‘बाथरूम में रहती है गंदगी, जाना पड़ता है बाहर’ शो-कॉज का महिला शिक्षकों ने दिया जवाब

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel