23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

मधुपुर में ईसाई धर्मावलंबियों ने यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाये की घटना को किया याद

मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गिरजाघरों में शुक्रवार को गुड फ्राइडे को लेकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. पीएच मिशन चर्च भेड़वा, संत कोलंबस गिरजाघर राजबाड़ी, सीएनआई चर्च कुंडु बंगला व संत जोसेफ गिरजाघर बेलपाड़ा में विशेष प्रार्थना सभाएं हुई. सभी गिरजाघरों में ईसाई धर्म के लोग पहुंचे और प्रभु यीशु की याद में प्रार्थना की. बताया जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन ईसाइयों के लिए यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़े जाने की याद में शोक और प्रार्थना का दिन होता है. इस दिन गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती है. लोग यीशु की पीड़ा और मृत्यु के बारे में विचार करते है एवं प्रार्थना करते है. पीएच मिशन चर्च के फादर विश्वनाथ यादव ने कहा कि क्रूस से यीशु के साथ अंतिम शब्द जुड़े हैं, जिनमें क्षमा यानी है पिता उन्हें क्षमा कर दे, क्योंकि वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे है. आश्वासन आज तु मेरे साथ स्वर्ग में रहेगा, चिंता हे स्त्री यह तेरा पुत्र है और है पुत्र यह तेरी माता है, लालसा है मेरे परमेश्वर तुने मुझे क्यों त्याग दिया, पीडा मैं प्यासा हूं, उपलब्धि यह पूर्ण हो गया है व अंतिम समर्पण है, जिसमें कहा गया कि है पिता मैं अपनी आत्मा तेरी हाथो में सौंपता हूं यह शब्द यीशु के क्रूस पर उनके बलिदान और प्रेम के बारे में महत्वपूर्ण बाते दर्शाते है. वे हमे क्षमा, आशा व विश्वास की शक्ति के बारे में सिखाते है. वहीं, शहर के बेलपाड़ा स्थित संत जोसेफ चर्च के फादर बर्नल्ड मुर्मू ने बताया कि गुड फ्राइडे एक ऐसा दिन है जब ईसा मसीह ने धरती पर बढ़ रहे पापों के लिए अपना बलिदान दिया था. उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा का महत्व लोग यीशु के बलिदान और उनके प्रेम के बारे में विचार करते है और वे उनके लिए प्रार्थना करते है. साथ ही अपने पापों के लिए क्षमा मांगते हैं. ——————————- मधुपुर में ईसाई धर्मावलंबियों ने यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाये की घटना को किया याद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel