वरीय संवाददाता, देवघर : नेताजी इंडोर स्टेडियम में देवघर जिला जिम्नास्टिक संघ की बैठक हुई, जिसमें संघ का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया. बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव हुआ तथा आगामी राज्यस्तरीय एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से अजय खवाड़े को अध्यक्ष, विप्लव विश्वास को सचिव तथा मो कलीम अंसारी को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया. वहीं सचिव्रता पाणिग्रही, किशन कुमार व विक्रम चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया. संयुक्त सचिव के रूप में मोहित कुमार, गौतम कुमार और फुलकुमारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आशीष झा, ज्ञान शाही, सुमन राणा, शुभम, सूरज केशरी, करण कुमार, रोहित और संजय को मनोनीत किया गया. बैठक में झारखंड जिम्नास्टिक संघ के उपाध्यक्ष आशीष झा ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि देवघर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें सही दिशा व अवसर देने की. संघ के सचिव विप्लव विश्वास ने बताया कि देवघर में 29 जून को राज्यस्तरीय एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 150 खिलाड़ी और 10 तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजन को सुचारू रूप देने के लिये विभिन्न उप-समितियों का गठन शीघ्र किया जायेगा. अध्यक्ष अजय खवाड़े ने कहा कि चैंपियनशिप का आयोजन भव्य रूप में किया जायेगा. हाइलाइट्स -संघ का सर्वसम्मति से पुनर्गठन, नयी टीम को सौंपी गयी जिम्मेदारी -29 जून को देवघर में राज्यस्तरीय एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप -चैंपियनशिप में 150 खिलाड़ी और 10 तकनीकी पदाधिकारी होंगे शामिल -खेल प्रतिभाओं को मंच देने पर जोर, कोच विप्लव के शिष्य राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है