22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : देवघर में प्रतिनियोजित 38 शिक्षकों की पहचान कर भेजी गयी मुख्यालय को रिपोर्ट

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर देवघर डीइओ ने सभी विद्यालयों से रिपोर्ट मांगी थी, जिसे तैयार कर शिक्षा विभाग को भेज भी दिया गया है. लंबे समय से प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची तैयार की गयी है.

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के सरकारी स्कूलों की कक्षा नौ से 12वीं में लंबे समय से जमे प्रतिनियोजित शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है, जिलेभर के अलावा दूसरे अन्य विद्यालयों में देवघर जिले से जुड़े 38 प्रतिनियोजित शिक्षकों की भी पहचान की गयी है. इन प्रतिनियोजित शिक्षकों की समग्र रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिक्षा निदेशक को भेज दिया गया है. प्रतिनियोजित शिक्षकों में सर्वाधिक कस्तूरबा गांधी विद्यालय, देवघर, मातृ मंदिर विद्यालय, देवघर के अलावा दुमका, जामताड़ा व लोहरदग्गा में प्रतिनियोजित होने की जानकारी सामने आयी है. हालांकि इनमें से अधिकांश शिक्षकों का प्रतिनियोजन विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर किये जाने की बात सामने आ रही है.

उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद की ओर से जारी पत्र मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने हाल के दिनों में जिले के सभी प्राचार्य व प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा था. इसमें तीन दिनों के भीतर एक जगहों पर लंबे समय से जमे प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची मांगी गयी थी. स्कूल से प्रतिनियोजित शिक्षक के नाम, मूल रूप से पदस्थापित विद्यालय के नाम, प्रतिनियोजन आदेश, इससे संबंधित पत्र, पत्रांक व दिनांक, प्रतिनियोजन आदेश निर्गत करने वाले पदाधिकारी का नाम व पदनाम व प्रतिनियोजन की तारीख सहित सभी आवश्यक जानकारी का ब्यौरा मांगा गया. वहीं सरकारी बीएड कॉलेज सहित शहरी क्षेत्र के कई स्कूलों में दर्जनों शिक्षक लंबे समय से प्रतिनियोजित है. इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं, जो अभी तक मूल विद्यालय में नहीं रहे हैं. नौकरी मिलते ही प्रतिनियोजन पर शहरी क्षेत्र में पदस्थापित हो गये हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने पत्र देकर एक सप्ताह के भीतर जिलेभर के कक्षा नौ से 12वीं में प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची मांगी थी. इसके एवज में सभी प्राचार्यों व प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची मांगी गयी थी. उसे कंपाइल कर शिक्षा निदेशक को प्रेषित कर दिया गया. बिनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel