मधुपुर. शहर के पथलचपटी व नया बाजार में करीब पांच सौ घर की आबादी वाले मोहल्लेवासी इनदिनों जल संकट से जूझ रहे हैं. लोग पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं. नगर परिषद टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है. मोहल्ले में पानी की कमी के कारण लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा मोहल्ले के लोग दूसरे मोहल्ले से गैलन में पानी भर कर लाते हैं. मोहल्लेवासियों को नप द्वारा पानी टैंकर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है. बताया जाता है कि मोहल्ले में गर्मी के दिनों में जलस्तर काफी नीचे चला जाता है. भू-जल का स्तर कम होने के कारण भी पानी की कमी हो रही है. पुराना सिस्टम फिल्ट्रेशन प्लांट के तहत पहले से उस मोहल्ले में बिछाये गये पाइपलाइन से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. पूरा मोहल्ला ड्राइजोन है. चापानल व कुआं भी सूख चुका है. वहीं, चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार तीन दिनों से बढ़ती तापमान से लोग परेशान हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच चुका है. इसके कारण खेतों में लगे फसल तेज धूप और गर्म हवा से झुलस रहे हैं. किसान खेत से शाम को लौटते वक्त उनकी हालत बेहद खराब हो जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है