सारवां. जैक इंटरमीडिएट साइंस और वाणिज्य 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. इससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में खुशियों की लहर है. प्लस टू हाइस्कूल सारवां में साइंस से कुल 111 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लिया था. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार फर्स्ट डिवीजन 95, सेकेंड 4 और 11 असफल रहे. स्कूल का रिजल्ट 90 फीसदी रहा. इस संबंध में प्लस टू विद्यालय सारवां के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ठाकुर ने बताया कि विज्ञान संकाय में लाली रानी 90.6 प्रतिशत, शुभम सिंह 90.6 प्रतिशत, प्रिया कुमारी 89. 2 प्रतिशत, शैलेश कुमार 87.4 प्रतिशत, अनुभव कुमार 86.6 प्रतिशत, प्रणव कुमार 86.4 प्रतिशत, नितेश कुमार राय 86 प्रतिशत, रितिक कुमार 85.4 प्रतिशत, प्रवीण कुमार वर्मा 84.6 प्रतिशत, प्रिंस कुमार 84 प्रतिशत, लक्ष्मी रानी 84 प्रतिशत, अभिषेक कुमार सिंह 83.8 प्रतिशत, मनीष कुमार 70.4 प्रतिशत लाया. वहीं, वाणिज्य में रॉकी कुमार ने 347 अंक, सुमित कुमार ने 327 अंक, अंकित कुमार राय ने 389 अंक लाया. जबकि आदर्श प्लस टू हाइस्कूल लखोरिया कुल 27 छात्र-छात्राओं ने जैक इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लिया. वहीं, पांच प्रथम और 12 सेकेंड रहे. जबकि 10 असफल रहे. वहीं, प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी ने बताया कि प्रीति कुमारी 68.8 प्रतिशत, साहिल हुसैन 66.4 प्रतिशत, धनंजय कुमार मंडल 66.2 प्रतिशत, अजय कुमार राय 60.2 प्रतिशत, डोली कुमारी 56.8 प्रतिशत, जितेंद्र कुमार 56.8 प्रतिशत, नेहा कुमारी 56.2 प्रतिशत, अमित कुमार 55.8 प्रतिशत लाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है