सोनारायठाढ़ी. ब्लॉक में सोमवार को सीओ संजय कुमार शुक्ल के निर्देश पर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान व रैयतों (किसानों) ने अपने मौजा का लगान जमाकर रसीद प्राप्त किया. वहीं, अंचल निरीक्षक सह भू-राजस्व कर्मचारी संदीप कच्छप ने अंचल क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, मूल रैयत व भू-स्वामी को लगान जमा करने का निर्देश दिया, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान व मूल रैयत अपने मौजा में मौजूद सरकारी संपत्ति का वर्तमान रिपोर्ट अंचल कार्यालय को दें. वहीं, शिविर का संचालन अंचल निरीक्षक संदीप कच्छप ने किया. मौके पर भू-राजस्व कर्मचारी फ्रैंसिस किस्कू, मोहम्मद अशीन, भास्कर सिंह, अमित राज, रईस अंसारी, ग्राम प्रधान शिवशंकर वर्मा, रवीन्द्र चौधरी, मधुसूदन राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है