देवीपुर. उपायुक्त के निर्देश पर अंचल कार्यालय में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अपर समाहर्ता नीरा कुमार उपस्थित रहे. इस दौरान लगान, रसीद, रेंट, जमाबंदी में त्रुटि, दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार बंटवारानामा, भूमि से संबंधित निराकरण को लेकर 22 आवेदन आये. वहीं, सीओ खेपलाल राम ने कहा कि सभी आवेदनों की जांच कर शीघ्र ही निष्पादन किया जायेगा. वहीं, देवघर एडीसी ने कहा कि अंचल कार्यालय में राजस्व सहित किसी प्रकार के कार्यों में आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है. वहीं, प्रखंड क्षेत्र में 259 गांव रहने पर मात्र 22 आवेदन आने पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि शिविर को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अंचल कर्मी की लापरवाही एवं प्रचार-प्रसार में कमी रहने के कारण मात्र 22 आवेदन ही आये. उन्होंने कहा कि सिर्फ कॉलम पूरा नहीं करें. लापरवाही बरतने पर शो-कॉज किया जायेगा. साथ ही अंचल कर्मी को लोगों की समस्या का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. विदित हो कि यह शिविर प्रत्येक माह में दो दिन 15 व 16 तारीख को लगाया जायेगा. मौके पर अंचल प्रधान सहायक दीपक कुमार दुबे, हल्का कर्मचारी सिल्वेस्टर केरकेट्टा, सुभद्रा कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर निर्मल कुमार वाजपेय, अनुसेवक परमानंद राय सहित प्रधान संघ अध्यक्ष वरुण राय, प्रधान श्रीकांत शाही, श्यामसुंदर पंडित, पवन दास, नंदकिशोर चौहान आदि मौजूद थे. ————– देवीपुर में प्रत्येक महीने की 15 व 16 तारीख को लगाया जायेगा शिविर: एसडीओ कैंप में कम आवेदन आने पर एसडीओ ने जतायी नाराजगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है