संवाददाता, देवघर : देवघर सर्किट हाउस में शुक्रवार को राज्य के पर्यटन मंत्री सह देवघर-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष सुदिव्य कुमार ने श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक की. पर्यटन मंत्री ने देवघर व दुमका के पदाधिकारियों के साथ बैद्यनाथधाम व बासुकीनाथ सहित मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, वाहनों का पड़ाव स्थल व श्रावणी मेला की तैयारी संबंधी कार्यों के प्रगति से अवगत हुए. बैठक में मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले में टेंट सिटी व मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल, स्नानगृह, कूड़ेदान, साफ-सफाई व कचरा उठाव की व्यवस्था 24 घंटे दुरुस्त रखना है. मेला क्षेत्रो की सड़कों में लाइट, साज-सज्जा, तोरण द्वार, विद्युत आपूर्ति की ठोस व्यवस्था के साथ-साथ वैकल्पिक लाइट व्यवस्था भी रखना है. टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के विश्राम की सुविधा को बेहतर और वृहत बनाना है. गर्मी और उमस से निजात दिलाने के लिए मिस्टकूलिंग और इंद्र वर्ष की संख्या इस वर्ष बढ़ायी जाये.
उन्होंने एनएचएआइ के अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि देवघर-बासुकीनाथ मार्ग में फोरलेन काे आवागमन के लिए बेहतर करें. मेला के दौरान वाहनों का अवागमन बाधित नहीं होना चाहिए. मेले में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मंत्री ने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेले में तकनीकी के साथ मानव सेवा की झलक दिखेगी. मेला क्षेत्र में एआइ बेस्ड इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम, एआइ बेस्ड 200 कैमरा, चैट बोर्ड-इन्फॉरमेशन फीडबैक एंड हेल्पलाइन, एआइ बेस्ड ट्रैफिक मैनजेमेंट सिस्टम, सामान्य कैमरा 700 के आसपास, एआइ बेस्ड 10 ड्रोन, 40 के आसपास टेलीविजन, फेस रिकोग्नाइजेशन कैमरे, हेड काउंटिंग हाई क्वालिटी एएनपीआर कैमरे छह स्थानों पर लगाये जायेंगे. लोकेशन बेस्ड एटेन्डेंस सिस्टम व डिजिटल पवेलियन का उपयोग किया जायेगा. साथ ही मेला क्षेत्र में क्यू आर कोड के माध्यम से फीडबैक सिस्टम को डेवलप किया जायेगा. मेले में ओपी, ट्रैफिक ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, सूचना सह सहायता केन्द्र, विद्युत केन्द्र, पर्यटन केन्द्र व मातृत्व विश्राम गृह बनाये जायेंगे. मंत्री ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में 51 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पांच जुलाई तक सभी विभाग सारी तैयारी पूरी कर लेंगे व सात जुलाई को अंतिम समीक्षा बैठक होगी.बाबा मंदिर का नीर ट्रीटमेंट प्लांट और बेलपत्र प्लांट दोबारा चालू होगा
बैठक के दौरान मंत्री ने बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर के फिल्ट्रेशन प्लांट को मेला से पहले शुरू करने के साथ-साथ बाबा मंदिर से निकलने वाले फूल व बेलपत्र प्लांट को शुरू करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रावणी मेला की व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं. श्रावणी मेला झारखंड का सबसे बड़ा मेला है, ऐसे में मेला के दौरान श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी से मधुर स्मृति लेकर वापस लौटे यह हम सभी की जिम्मेवारी व जवाबदेही है. बैठक में देवघर विधायक सुरेश पासवान, संताल परगना के कमिश्नर लालचंद डाडेल, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, देवघर डीसी अमन प्रियेश लकड़ा, दुमका डीसी अभिजीत सिन्हा, देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, दुमका एसपी पितांबर सिंह खरवार, देवघर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार आदि थे.हाइलाइट्स
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने देवघर व दुमका के पदाधिकारियों के साथ की श्रावणी मेला की बैठकमेले की सुरक्षा-व्यवस्था में लगाये जायेंगे एआइ बेस्ड 10 ड्रोन
श्रावणी मेला में 51 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावनापूरे मेला क्षेत्र को भव्य तरीके से किया जायेगा सुसज्जित
श्रावणी मेले में बंद रहेगा वीआइपी दर्शनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है