चितरा. प्रखंड की बोचबांध पंचायत स्थित पथरजोर जोरिया पर लगभग 3.5 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया गया. पुल बनकर तैयार है. मगर एप्रोच पथ का निर्माण कार्य नहीं होने से उक्त पुल पर लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं. बताया जाता है कि जमीन विवाद के कारण एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे उक्त का पुल उपयोग नहीं हो रहा है. मालूम हो कि विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत सारठ प्रखंड के उक्त जोरिया पर 2022 को इसकी आधारशिला रखी थी. मगर एप्रोच पथ का निर्माण जमीन विवाद के पेच में फंस कर रह गया. इस संबंध में नंदकिशोर यादव, महादेव यादव, गोपाल पंडित ने मांग की कि उक्त पुल पर जल्द एप्रोच पथ का निर्माण कराया जाये, जिससे ग्रामीण खासकर बारिश के दिनों आवागमन कर सके. साथ ही कहा कि जिस उद्देश्य के साथ पुल निर्माण किया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो रही है. साथ ही कहा कि पुल का निर्माण होने के बाद जब संबंधित एजेंसी ने एप्रोच पथ निर्माण करने की शुरुआत की तो विवाद उत्पन्न हो गया. इससे पथ का निर्माण कार्य नहीं हो सका. ग्रामीणों ने मांग की कि जमीन विवाद को सुलझाकर जल्द पथ निर्माण पूरा कराया जाये, जिससे करोड़ों की राशि से बना पुल का उपयोग हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है