संवाददाता, देवघर : रिखियापीठ में अक्षय तृतीया अनुष्ठान 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान 28 व 29 अप्रैल को सुबह सात से 11:00 बजे व संध्या चार से 6:30 बजे तक अनुष्ठान होंगे. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया अनुष्ठान की पूर्णाहुति सुबह सात बजे से 11:00 बजे तक होगी. स्वामी सत्संगी जी के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया का अनुष्ठान की तैयारी की जा रही है. स्वामी सत्संगीजी के अनुसार रिखियापीठ में अक्षय तृतीय पर श्री विद्या की आराधना परमहंस स्वामी सत्यानंद जी की साधना का अभिन्न अंग रहा है. अनुष्ठान में देवी मां की आराधना से ब्राह्मण की शक्ति का हवन किया जायेगा, जो सभी के लिए मंगलमय और समृद्धि दायक होगी. देवी मां की यह तांत्रिक आराधना तमिलनाडु की ललित महिला समाजम की दक्ष योगिनियों द्वारा संपन्न की जायेगी. अक्षय तृतीया की शुभ तिथि के कभी क्षय न होने वाले प्रभाव के कारण इस दिन किये गये संकल्प अवश्य पूर्ण होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है