प्रमुख संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को 29वां स्थापना दिवस मनाया. इस समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ फणिभूषण यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. सभी नेताओं ने राजद के गौरवशाली इतिहास, सामाजिक न्याय और समता के लिए इसके संघर्ष को याद किया. नेताओं ने पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद के योगदान को रेखांकित किया. जिलाध्यक्ष डॉ फणिभूषण ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए पार्टी सदैव आगे रही है. उन्होंने कहा कि राजद सामाजिक न्याय और समावेशी विकास का प्रतीक है. हम अपने सिद्धांतों के प्रति दृढ़ हैं और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए कटिबद्ध हैं. मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनहित में कार्य करने का आह्वान किया. इससे पूर्व सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटे. इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता भूतनाथ यादव, जमीर अंसारी, कांति सिंह, शंकर यादव, मनोरंजन यादव, विनोद यादव, लालमोहन मांझी, नेहा सिंह, रूपेश कुमार सिंह, अजय कुमार, प्रकाश यादव, दिवाकर महथा, विजय यादव, राम लखन यादव, सुशीला देवी, पार्वती देवी, जयंत पटेल, प्रकाश महथा, सुनील महथा, शिवनारायण रामानी, बलदेव यादव, मनोज यादव, सुशीला देवी आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स राष्ट्रीय जनता दल ने मनाया 29वां स्थापना दिवस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है