23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के मूल्यांकन केंद्रों में परीक्षकों की कमी, अन्य जिलों से मदद लेने का निर्देश

संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई) डॉ दुर्गानंद झा ने सोमवार को देवघर स्थित जैक के दो मूल्यांकन केंद्रों आरएल सर्राफ हाइस्कूल व जीएस हाइस्कूल का जायजा लिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई) डॉ दुर्गानंद झा ने सोमवार को देवघर स्थित जैक के दो मूल्यांकन केंद्रों आरएल सर्राफ हाइस्कूल व जीएस हाइस्कूल का जायजा लिया. जांच के क्रम में आरजेडीइ ने प्रतिनियुक्त परीक्षकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की. उन्होंने सभी परीक्षकों को पारदर्शी तरीके से उतरपुस्तिकाओं की जांच करने के साथ-साथ ससमय कॉपियों की जांच कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा. सूत्रों की मानें तो आरएल सर्राफ स्कूल में चल रहे इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं में काॅमर्स की कॉपियों की जांच आज पूरी हो गयी, जांच के बाद काॅमर्स विषयों से जुड़े परीक्षक अपने मूलक कार्यस्थल में वापस लौट जायेंगे, जबकि आर्ट्स की कॉपियों की जांच अभी जारी रहेगी. इस स्थिति में परीक्षकों की कमी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूसरे अन्य जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों से संपर्क कर इस कमी को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीइओ विनोद कुमार, मूल्यांकन केंद्र की निदेशक सह आरएल सर्राफ स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका जूली कुमारी, जीएस हाइस्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिप्रा कुमारी सहित विभाग के कर्मी मौजूद थे.

पूर्व सचिव के साथ आरजेडीइ पहुंचे बीएड कॉलेज, छात्रों से मिले

इससे पूर्व आरजेडीइ श्री झा भारत सरकार के पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल के साथ विलियम्स टाउन स्थित बीएड कॉलेज परिसर पहुंचे. वहां पूर्व सचिव कॉलेज के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए. साथ ही पढ़ाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के जरूरी टिप्स दिये.

हाइलाइट्स

आरजेडीइ ने मूल्यांकन केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दी सख्त हिदायतें

काॅमर्स की कॉपी की जांच पूरी, आर्ट्स की प्रक्रिया जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel