सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीगढ़ी-बोचबांध मुख्य पथ पर बजरंगी चौक के पास ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, ताराजोरा के टहलू मंडल (35) मोटरसाइकिल से बोचबांध मोड़ से घर जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक चालक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. साथ ही गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सड़क हादसे की जानकारी पाकर परिजन और ग्रामीण जमा हो गये और घायल को इलाज के लिए देवघर ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है