23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident In UP: महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं झारखंड-बिहार की दो महिला श्रद्धालुओं की मौत, एक घायल

Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. इससे महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहीं दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि एक श्रद्धालु घायल हो गए. मृतकों में एक महिला देवघर जिले के मधुपुर और दूसरी महिला पटना की थीं.

Road Accident In UP: मधुपुर (देवघर)-महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे मधुपुर के एसआर डालमिया रोड के दवा व्यवसायी आलोक मोदी की बहन आरती उर्फ प्रिया मोदी (38 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि इस दुर्घटना में आलोक मोदी घायल हैं. पटना निवासी आरती की चचेरी जेठानी बेबी उर्फ कनक की भी सड़क हादसे में मौत हो गयी है. मंगलवार की देर रात यूपी के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के निकट सड़क दुर्घटना हुई है. सड़क हादसे में मौत के बाद घर में मातम पसर गया. मृतकों में एक महिला झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर की थीं, जबकि दूसरी महिला बिहार के पटना की थीं.

पटना से सभी जा रहे थे प्रयागराज

आरती उर्फ प्रिया पवन मोदी की पुत्री थीं. उनकी शादी बिहार के पटना में हुई थी. देवघर के मधुपुर से आलोक अपनी बहन के घर पटना गए थे. वहां से सभी महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज रवाना हुए थे. पटना से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने के दौरान श्रद्धालुओं से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मधुपुर के दवा व्यवसायी आलोक मोदी घायल हो गए.

राजस्थान के ट्रक ने बस में मार दी टक्कर
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के महुआ टोली इलाके से 26 श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रैवलर बस से मंगलवार की शाम प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था. इसी ट्रैवलर बस में पवन कुमार मोदी की पुत्री आरती और पुत्र आलोक मोदी भी सफर कर रहे थे. करीब 4-5 घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद बस यूपी की सीमा में दाखिल हुई और अलीनगर थाना क्षेत्र में पहुंची. इसी दौरान बस रोककर लोग चाय पीने लगे. बस चालक ने जंसो की मड़ई गांव के पास हाइवे के किनारे बस रोक दी और श्रद्धालु चाय पीने के लिए उतरने लगे. इसी दौरान अचानक राजस्थान नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस में जबरदस्त टक्कर मार दी.

सड़क हादसे के बाद मच गयी अफरा-तफरी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस उछलकर हाइवे की सर्विस लेन पर पलट गयी. उस समय कुछ श्रद्धालु बस के अंदर ही थे, जो टक्कर के बाद बुरी तरह फंस गये. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस और हाईवे की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede 2025: भगदड़ में खो गया था झारखंड का यह शख्स, ठंड में काटी 5 रातें, फिर ऐसे पहुंचा घर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel