सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-तिरनगर मुख्य पथ पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. दरअसल, मोहनपुर के झालर गांव के अनवर अंसारी (21) व सोहेल अंसारी (21) बुलेट से तिरनगर से सारवां की आ रहे थे. इस दौरान बुलेट के चक्का में अचानक से कुत्ता घुस गया, जिससे वे बाइक से गिरकर घायल हो गये. आनन-फानन में लोगों ने घायलों को उठा कर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है