सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-मधुपुर मुख्य पथ पर दौंदिया पंचायत भवन के पास सड़क दुर्घटना में एक 55 वर्षीय महिला घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुषमा देवी बाइक से मधुपुर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे महिला बाइक से गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों ने घायल हो सीएचसी पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ने प्राथमिक उपचार किया. इस संबंध में महिला के पति ने बताया कि दोनों बाइक से जा रहे थ. अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया. इसके कारण सुषमा गिरकर घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है