संवाददाता, देवघर . बमबम बाबा पथ से हरिहरबाड़ी होते हुए बिलासी तक नाला व सड़क का काम शुरू किया गया है. बमबम बाबा पथ स्थित पुल से हरिहरबाड़ी की ओर नाले की सफाई की गयी है, जल्द ही ढलाई का काम भी चालू किया जायेगा. हरिहरबाड़ी की ओर कुछ जगहों पर अतिक्रमण पाया गया है, जिसे हटाते हुए काम को आगे बढ़ाया जायेगा. बमबम बाबा पथ से हरिहरबाड़ी होते हुए नाला व सड़क सीधे बिलासी स्थित पुल से कनेक्ट कर दिया जायेगा. इस दौरान बमबम बाबा पथ व बिलासी स्थित पुराने पुल को भी तोड़कर नये सिरे से बनाने की याेजना है.
पथ निर्माण विभाग से 25 करोड़ की लागत से कुल 1200 मीटर यह सड़क बन रही है, इस मार्ग में बीएन झा रोड से बमबम बाबा पथ व हरिहरबाड़ी होते हुए बिलासी पुल तक सड़क काम किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इस प्रोजेक्ट का काम करने वाली एजेंसी शीतल इंटरप्राइजेज को नोटिस भेजकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. विभाग के अनुसार इस प्रोजेक्ट की कार्य अवधि समाप्त हो चुकी है. लेकिन समय पर काम नहीं हो पा रहा है. विभाग ने इस मार्ग में छत्तीसी से बिलासी पुल के बीच करीब 500 मीटर अधूरे नाले के कार्य को पूरा करने के लिए अलग से रि-टेंडर किया है.शहर को इनर रिंग रोड मिलेगा
मार्च 2024 को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस योजना का शिलान्यास बमबम बाबा पथ में किया था. इस वर्ष श्रावणी मेला से पहले बिलासी पुल तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है. यह इनर रिंग रोड बन जाने से शहर के अंदर एक नया मार्ग मिलेगा व लोगों को जाम से राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है