प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर डाबरग्राम रोहिणी मोड़ के पास रविवार की रात को एक घंटे तक सड़क जाम रहा. इस कारण राहगीरों समेत वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, रात को एक स्कार्पियो (जेएच 15एजे 0028) लेकर चालक देवघर से जसीडीह की ओर जा रहा था. इस क्रम में डाबरग्राम के पास सड़क के बीच में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. लोगों के कहने पर भी वह गाड़ी नहीं हटा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन सवार व्यक्ति शराब के नशे में धुत था, जो अपने वाहन को मोड़ पर जबरन लगा दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके बाद राहगीरों ने जाम की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान जाम स्थल पर पहुंचे और जांच की. इस दौरान उक्त व्यक्ति को वाहन के साथ सड़क से हटाने की कोशिश की, लेकिन वह व्यक्ति पुलिस से भी उलझ गया. पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर थाना ले गयी. इसके बाद करीब एक घंटे के बाद जाम को हटाया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है