संवाददाता, देवघर. सेंटर फॉर आइओटी एंड एम्बेडेड टेक्नोलॉजी ( सीआइइटी ) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला के प्रोफेसर डॉ डीपी आचार्य ने बीआइटी देवघर का दौरा किया. बीआइटी मेसरा ऑफ कैंपस के निदेशक प्रो डॉ एसके घोराई ने उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. डॉ आचार्य ने छात्रों के साथ बातचीत की और मोनोस्विनी और तानिष्का सहित कई छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया, जिन्होंने उनसे अपने भविष्य के करियर और शोध के बारे में पूछा था. उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला में इंटर्नशिप और पीएचडी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने प्रकाशन, पेटेंट और संबंधित विषयों पर संकाय के प्रश्नों का भी जवाब दिया. कार्यक्रम का समन्वय डॉ आरके लाल, डॉ पायल भारद्वाज और विकास शर्मा ने किया, साथ ही छात्र समन्वयक हनी, अंकिता, अर्पिता, प्रियंशु, आयुष और रोहन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विभागों के प्रभारी ने विभिन्न बैचों और शाखाओं के संकाय और छात्रों को जानकारी दी. डॉ पायल ने संस्थान की ओर से डॉ आचार्य के ज्ञानवर्धक सत्र के लिए धन्यवाद दिया और उनके आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दीं. इस सत्र में डॉ कामता नाथ मिश्रा, डॉ पीयूष ओझा, डॉ दीप आचार्य और डॉ गोपीनाथ शेट्टी सहित कई संकाय सदस्य और कॉलेज के छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है