मधुपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सर्तक अभियान के तहत रविवार को अप धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जा रहे हजारों का अवैध विदेशी बीयर व शराब जब्त किया है. मामले में आरपीएफ प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन की तलाशी ली. इस दौरान कोच संख्या बी -2 के कॉरिडोर में संदिग्ध दो ट्राली बैग पाया गया. पूछताछ में किसी भी यात्री ने उक्त ट्राली बैग का जिम्मेवारी नहीं लिया. बैग को जब्त कर जांच करने पर 36 बोतल 5000 हाईवार्ड कंपनी का केन बीयर व 4 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद हुआ. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जब्त शराब की कुल कीमत 7 हजार 80 रुपया बतायी गयी. वहीं, जब्त शराब को देवघर उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट ने रेलवे एक्ट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. मौके पर एसआई एसएस कुमार, उत्तम मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है