प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह स्टेशन पर आरपीएफ ने दो अलग-अलग ट्रेनों की बोगी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को आरपीएफ के एएसआइ सुनील कुमार पाठक व अन्य कर्मी स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा के लिए गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में सूचना मिली की ट्रेन नंबर 13207 जसीडीह-पटना पैसेंजर ट्रेन की बोगी से दो बैग लावारिस हालत में रखे हुए हैं. सूचना के माध्यम से ट्रेन की बोगी से दो बैग बरामद किये गये. बैग से 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किये गये. वहीं ट्रेन नंबर 12273 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन की बोगी के सीट नंबर 41 से एएसआइ विनोद शंकर ने आरपीएफ कर्मियों के साथ एक बैग से 13 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. इसकी कीमत करीब 17,000 रुपये बतायी गयी है. उत्पाद विभाग द्वारा दोनों मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है