22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला का उद्देश्य महिला का सशक्तीकरण

महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सावन मेला का आयोजन किया जाता

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुपुर इकाई के तत्वावधान में दो दिवसीय सावन मेला प्रारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन मारवाड़ी पंचायत के सचिव लोकनाथ खंडेलवाल ने किया. वहीं, खंडेलवाल ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं के स्वावलंबन बनाने का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. इस तरह के आयोजन कर महिला समिति ने बहुत सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मेला से आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है. वहीं, समिति की अध्यक्ष रीना खेड़िया ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सावन मेला का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि समिति दो दशकों से अधिक समय से इन तरह का आयोजन करते आ रहे हैं. भव्य सावन मेला में दर्जनों स्टॉल लगाया गया है. मेला में देवघर, गिरिडीह सहित स्थानीय महिलाओं ने विभिन्न वस्तुओं का स्टाॅल लगाया है. इस दौरान राखी, साड़ी, कुर्ती, बेडशीट, ज्वेलरी आदि खरीदने के साथ चाट, ढोकला सहित विभिन्न गेमों का आयोजन होगा. मौके पर समिति की सचिव शालिनी गुटगुटिया, प्रिया अग्रवाल, अनुषा डालमिया, सरोज चमड़ियां, मीता गुटगुटिया, रूपा गुटगुटिया, बबीता भोपालपुरिया, हेमलता चौटारिया, रीना शर्मा, नीलम डालमिया, लक्ष्मी कनोडिया, पूजा खंडेलवाल, बबीता चंडावत, सुलेखा लचीरामका, श्वेता गुटगुटिया, कविता अग्रवाल, विनीता खेरिया, लीला मोदी, रंजीता कलबलिया आदि मौजूद थे. ——- दो दिवसीय सावन मेले का किया उद्घाटन देवघर, गिरिडीह सहित स्थानीय महिलाओं ने विभिन्न वस्तुओं का स्टाॅल लगाया राखी, साड़ी, कुर्ती, बेडशीट, ज्वेलरी आदि खरीदने के साथ चाट, ढोकला सहित विभिन्न गेमों का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel