देवघर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सदर अस्पताल समेत आठ निजी अस्पतालों के जुलाई माह से बकाये बीमा की राशि का भुगतान शुरू हो गया है. इसकी जानकारी आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सात जुलाई से सदर अस्पताल समेत आठ निजी अस्पतालों जो आयुष्मान योजना के तहत कार्य कर रहे थे. इसके लिए योजना के तहत अस्पतालों को बीमा की राशि उपलब्ध करायी जाती थी, लेकिन बीते सात जुलाई 2024 से राशि का भुगतान अस्पतालों को नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण निजी अस्पताल योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे. उन्होंने बताया कि योजना में राशि के लिए अस्पताल को मरीज के सारे कागजात व अन्य सारी डिटेल पोर्टल पर ऑनलाइन करना होता था, जिसमें त्रुटियां मिलीं थीं, इसके बाद पेमेंट को रोक दिया गया था. विभागीय आदेश के बाद सिविल सर्जन व उपायुक्त के देखरेख में इसकी जांच हुई. बताया कि इसमें मानवीय भूल बताते हुए राज्य कार्यकारी निदेशक अबु इमरान ने योजना में राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है. कहा कि सदर अस्पताल का भुगतान शुरु किया गया है. जल्द ही निजी अस्पतालों के बकाये राशि का भी भुगतान होगा. वहीं योजना में रजिस्ट्रर्ड सभी निजी अस्पतालों को कार्य करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है