सारवां. प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू ढुलायी को लेकर थाना प्रभारी रेस है. इस कड़ी में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की ओर से रविवार देर रात से सुबह तक थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में बलिडीह घाट से अहले सुबह अवैध बालू लोड कर भाग रहे दो ट्रैक्टरों को पुलिस द्वारा रोका गया. वहीं, गश्ती पुलिस को देखकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के द्वारा अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को चेक कर थाना लाया गया. अग्रेतर कार्रवाई के लिए डीएमओ को लिखा गया. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध बालू कारोबारी को नहीं छोड़ा जायेगा. वहीं, क्षेत्र के मंजोरी, ताराटांड़, पहरिडीह, नावाडीह, सिरसा, बसवरिया, ताराजोरा, बनवरिया, डहुवा, मानिगढ़ी, जियाखाड़ा आदि बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. ———— थाना प्रभारी के छापामारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है