सारवां. स्कूल बच्चे मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ब्लॉक पहुंचे. जहां बीडीओ रजनीश कुमार व बीएओ विजय कुमार देव ने बच्चों को शिक्षा से संबंधित कार्टून फिल्में दिखायी. वहीं, शिक्षा के महत्व के साथ शिष्टाचार, अभिभावकों के मार्गदर्शन का अनुपालन करने के साथ प्रत्येक दिन कम से कम 1 घंटे तक पढ़ाई अवश्य करने की बात सरलतापूर्वक समझायी. इस दौरान बच्चे खासा उत्साहित दिखे. मौके पर प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, सुशील मरांडी, प्रधान सहायक निरंजन राय, रोशन कुमार, शालिनी कुमारी, सुरेंद्र कुमार मौजूद थे. बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते नजर आये. वहीं, बीडीओ ने बच्चों को ट्रॉफी व बिस्किट प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है