सारवां. प्रखंड के ईदगाहों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मौलाना की देखरेख में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज शनिवार सुबह अता की. इसके पूर्व नये परिधान पहन कर बड़ी अकीदतमंद क्षेत्र के भंडारो, दोंदिया, खरकना, गोपालपुर, घसको, जियाखाड़ा, सुरसुरा, नावाडीह, नोखेता, लालुवाडीह, डहुवा, ऊपरबहियारी, गंभरिया, बरमोत्रा, पत्थरचपटी बेहराकनारी ईदगाहों को पहुंचे, जहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी. इसके बाद एक-दूजे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. वहीं, मौलाना रियासत अंसारी ने कहा कि कुर्बानी अल्लाह के प्रति समर्पण के साथ त्याग समभाव और सहयोग को बढ़ावा देती है. मौके पर मुखिया मुबारक अंसारी, मो गुलाम मुस्तफ़ा, इकरामूल अंसारी, सइफ चौधरी, तैयब चौधरी, जफरोज आलम, अफसर चौधरी, नसीम खान, मुस्तफा, अफजल, मोबिन अंसारी, जाकिर हुसैन, इश्तेहार चौधरी, अफताव अंसारी, मिस्टर जिन्ना, निसार अख्तर, मकसूद आलम, आजाद चौधरी, रिजवान अहमद, मुख्तार अब्बास, असलम आदि अकीतदमंद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है