मधुपुर. शहर के नीमतल्ला रोड स्थित मारगोमुंडा सत्तू मिल के निकट मंगलवार को पिकअप वैन की लापरवाही से बुलेट सवार युवक घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुलेट सवार पनाहकोला निवासी शमीम अंसारी व नसीम अंसारी बाजार तरफ जा रहा था. इसी क्रम में पिकअप वैन के चालक ने लापरवाही से गेट खोल दिया. इसके कारण बुलेट में सवार दोनों व्यक्ति गिरकर जख्मी हो गया. घटना के संबंध में दोनों ने बताया कि पिकअप वैन चालक सत्यम कुमार का विरोध करने पर वे 10-15 लोगों के साथ काली मंडा रोड स्थित अस्पताल परिसर में पहुंच कर उनलोगों के साथ मारपीट की. जिसमें दोनों को जख्मी हो गया. घटना की शिकायत पुलिस से की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है