23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खत्म होने वाला है सावन, बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता, जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं में देखी जा रही खुशी

सावन को अब कुछ समय ही रह गए हैं. ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर भक्त बाबाधाम पहुंच रहे हैं. यहां बाबा का दर्शन व जलार्पण करने के बाद उनकी खुशी देखते ही बनती है. उनका कहना है कि बाबा के दर्शन मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते हैं.

Deoghar News: सावन खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है. ऐसे में भक्त सावन में बाबा पर जलार्पण का मौका चुकना नहीं चाह रहे हैं. रोजाना हजारों की संख्या में सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर कांवर यात्रा पर भक्त बाबाधाम पहुंच रहे हैं. यहां बाबा का दर्शन व जलार्पण करने के बाद उनकी खुशी देखते ही बनती है. शुक्रवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ में थोड़ी कमी जरूर आयी, जबकि बारिश से कांवरियों के चेहरे पर थकान भी कम दिखी. बाबा सहित हर मंदिर में कम भीड़ के कारण जलार्पण कर बाहर निकल रहे कांवरिये सुलभ जलार्पण एवं बेहतर व्यवस्था की चर्चा करते दिखे.

चंचल झा ने की सरदारी पूजा

हर दिन की तरह बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद पुजारी चंचल झा ने कांचा जल पूजा शुरू की. करीब 20 मिनट तक कांचा जल पूजा चलने के बाद पुजारी ने बाबा की दैनिक सरदारी पूजा की. बाबा का दुग्धाभिषेक कर पूजा सामग्री अर्पित की गयी और अंत में बाबा को विशेष भोग अर्पित कर पूजा को संपन्न किया. उसके बाद दरोगा आदित्य फलहारी, रमेश मिश्र व मुक्ता नंद झा ने अरघा लगा कर आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया.

पूजा के बाद भक्त बाबा मंदिर में आरती कर मंगलकामना करते दिखे. बाबा पर जलार्पण कर निकल रहे पटना सिटी के कांवरिया गंगेश सिंह बताते हैं कि सावन में तो यहां वर्षों से आ रहे हैं, लेकिन इतने आराम से जलार्पण करने का मौका कभी नहीं मिला. इस बार जलार्पण के साथ बाबा भोलेनाथ का दर्शन भी अच्छे से हुआ. मंदिर में कांवरिये जलार्पण कर बाहर निकलते हुए हर-हर महादेव का नारा लगा रहे थे.

बाबा मंदिर का पट रात भर खुले रहने की जांच

सावन की सातवीं सोमवारी को बाबा मंदिर का पट पूरी रात तक खुले रहने व आउट ऑफ टर्न पूजा बंद रहने के बावजूद कांवरिया द्वारा स्पर्श पूजा करने का वीडियो वायरल होने के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. डीसी विशाल सागर के निर्देश पर एसडीएम सह बाबा मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी की अगुवाई में चार सदस्य टीम का गठन किया गया है. इस टीम में देवीपुर बीडीओ अभय कुमार, नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा व सहकारिता पदाधिकारी गणेश कुमार लाल को रखा गया है. टीम जांच पूरी करने के बाद एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर डीसी कार्यालय को उपलब्ध करायेगी. बाबा मंदिर में लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं आउट ऑफ टर्न पूजा बंद रहने के बाद भी वायरल वीडियो के अनुसार पूजा कर रहे कांवरियों के बारे में जानकारी ली जायेगी. मंदिर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंतिम सोमवारी के बाद इसकी जांच शुरू होगी.

क्या कहते हैं एसडीएम

एसडीएम सह मंदिर प्रशासक दीपांकर चौधरी कहते हैं कि जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी. उसके बाद डीसी से जो भी निर्देश प्राप्त होगा, उस अनुसार कार्रवाई होगी.

बाबाधाम आये श्रद्धालुओं ने कहा

परिवार के साथ 13 वर्षों से बाबा भोलेनाथ के दरबार में आ रहे हैं. मेरी बाबा में बड़ी ही आस्था है. बहुत ही उम्मीद के साथ बाबा के दरबार आते हैं. मुश्किलों में बाबा हमेशा साथ रहे हैं. मंदिर में दर्शन करने में भी कोई परेशानी नहीं हुई. बाबा की कृपा से तीन घंटों में ही दर्शन हो गये. -गुड्डी देवी, धनबाद

बाबा बैजनाथ धाम पहली बार सपरिवार आये हैं. अपने परिजनों को सालों से आते देखते थे. उनसे बाबा की महिमा के बारे में सुनकर मन में इच्छा जगी थी कि कभी बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए आयें. यहां बाबा के दर्शन पाकर मन प्रसन्नता से भर गया. -राहुल कुमार, जहानाबाद

10 वर्षों से अपने बेटे एवं बहू के साथ कांवर लेकर आ रहे हैं. मेरा बेटा और बहू मुझे तीर्थ कराने लेकर आते हैं. कांवरियों के लिए आयोजित व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. लोगों को बाबा का जयकारा लगाते देख मन भक्तिमय हो जाता है. बाबा की दया से हमारे हर काम में वृद्धि हुई है. -मंजू, बिहार

भोलेनाथ के धाम देवघर पिछले आठ सालों से आ रहे हैं. विकट परिस्थितियों में यह माना था कि बाबा की कृपा से काम पूरा हो जाने पर बाबा का दर्शन करना जब तक संभव होगा, तब तक आयेंगे. बाबा का जलाभिषेक करके मन संतुष्ट हो गया. -चिंता देवी, गया

Also Read: पूरी रात कैसे खुला रहा बाबा मंदिर का पट, अरघा सिस्टम के बीच स्पर्श पूजा का वीडियो भी वायरल, होगी जांच

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel