25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से चार बच्चियां घायल, दो की हालत गंभीर

खागा थाना क्षेत्र के बगदाहा मुख्य मार्ग पर स्कूल बस से हुई दुर्घटना में चार बच्चियां घायल हो गयीं. सभी शादी समारोह में आयी थीं. वहीं चालक घटनास्थल से बस लेकर फरार हो गया.

प्रतिनिधि, पालोजोरी . खागा थाना क्षेत्र के बगदाहा में सोमवार की रात को एक विवाह समारोह में शामिल महिलाओं व बच्चे के झुंड में अनियंत्रित स्कूल बस घुसने से चार बच्चियां घायल हो गयी,.जिसमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के संबंध में घायल के परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बगदाहा निवासी बालो राय के बेटे गोंविंद राय के घर में चल रहे विवाह समारोह में शामिल महिलाएं व बच्चियां जल पूजन के लिए बगदाहा मुख्य मार्ग से जा रहीं थीं. इसी दौरान सोमवार की रात को लगभग 10 बजे फतेहपुर की ओर तेज गति से जा रहे एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित हो गयी और रास्ते पर जा रही चार बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में ज्योत्सना कुमारी, पिता शंकर राय, सानिया कुमारी, पिता प्रदीप राय व आसनसोल निवासी दो अन्य रिश्तेदार की बच्ची भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक वाहन को तेजी से लेकर भागने में सफल रहा. इस दौरान लोगों ने बस के सामने के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं बताया कि कुछ दूर आगे जाने के बाद चालक बस को सड़क किनारे खड़ी कर भाग गया. परिजनों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों संबंधियों के बच्चियों को इलाज के लिए आसनसोल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel