मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में स्कूल रूआर के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख पद्मिनी देवी, उप प्रमुख उमेश कुमार यादव, बीडीओ अजय कुमार दास, बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. स्कूल रूआर, बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीडीओ ने कहा कि सरकार प्रत्येक साल की तरह इस साल भी बैक टू स्कूल कार्यक्रम चला रही है, जिसके तहत वैसे बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ना है जो ड्रॉप आउट की श्रेणी में आ गये हैं या वैसे बच्चों को स्कूल लाना है, जो अब तक स्कूल से बाहर हैं. कार्यशाला के माध्यम से प्रमुख ने मौजूद तमाम मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि वह इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. वहीं, बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेनिंग सरकार की एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इस अभियान में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कर नए बच्चों या ड्राॅप आउट बच्चों को नए सिरे से विद्यालय से जोड़कर उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा में शामिल करना है. कहा इस कार्यक्रम के तहत अलग-अलग दिवसों में होने वाले गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर बीपीओ ताहिर हुसैन, डाॅ दिवाकर पंकज, कस्तूरबा की वार्डन समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है