22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवासीय स्कूलों में छात्राओं के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनायें : एसडीओ

आवासीय स्कूलों का एसडीओ ने किया निरीक्षण

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को एसडीओ राजीव कुमार ने निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने बालिकाओं के विश्राम कक्ष, भोजन कक्ष, अध्ययन कक्ष, रसोईघर, शौचालय, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया. उन्होंने वार्डन के साथ अन्य शिक्षकों एवं छात्राओं से कई मुद्दों पर पूछताछ की. वार्डन ने विद्यालय के विधि व्यवस्था में संपूर्ण गतिविधि से एसडीओ को अवगत कराया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में बच्चों को मिल रही शैक्षणिक वातावरण से संबंधित जांच की गयी. साथ ही अध्ययनरत छात्राओं को मिल रही भोजन, खेल व पढ़ाई आदि की जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बेहतर सुविधा उपलब्ध किये जाने का निर्देश दिया. ताकि छात्रों को परेशानी न हो. वहीं, प्रखंड के लेड़वा स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय का भी एसडीओ ने जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से जानकारी ली. साथ ही उपस्थिति पंजी, छात्रावास, भोजन, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि का बारी-बारी से जायजा लिया. साथ ही कक्षा में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण भी पूछा गया. मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी विनय कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी यामुन रविदास, बीडीओ अजय कुमार दास, कल्याण पदाधिकारी गौतम महरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel